
कोरबा । खालसा पंथ का स्थापना दिवस 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है। ये दिवस हर साल बैसाखी के दिन मनाया जाता है क्योंकि सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने इस दिन ही खालसा पंथ की शुरुआत की थी।
इस अवसर पर पंजाबी समुदाय के लोग सभी गुरुद्वारों में भव्य आयोजन कर एक दूसरे को बधाइयां देते हैं , उसके साथ ही विभिन्न समुदाय के लोग भी पंजाबी समुदाय के साथ मिलकर इस पर्व को बड़े ही शान -ओ – शौकत से मानते हैं। इसी तारतम्य में आज कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात एवं यूथ मुस्लिम कमेटी के सदस्य ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर सिख समुदाय को अपनी बधाइयां पेश की। सिख समाज ने भी बड़ी आत्मीयता से मुस्लिम बन्धुओं का स्वागत किया और गुरु वाणी के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेमन, कोषाध्यक्ष नौशाद खान, हाजी मकबूल खान युथ मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग (निशु )मोहसिन मेमन,मोहम्मद समीर, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद ईशान,आफताब मिर्जा मो. अख्तर साहिल मेमन नोमान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.