
कोरबा। कोरबा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती समाज में एकता और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रगति नगर स्थित अंबेडकर पार्क में हुई। यहां बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित की गई।
प्रगति नगर अंबेडकर पार्क से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा गाजे-बाजे और डीजे के साथ दीपका कॉलोनी, ऊर्जा कॉलोनी, गेवरा, बेलटिकरी और दीपका चौक होते हुए वापस अंबेडकर पार्क पहुंची। शोभायात्रा में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरा मार्ग जय भीम के नारों से गुंजायमान रहा।
बाबा साहब के विचारों से राष्ट्र निर्माण संभव
भाजपा की ओर से जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने कार्यक्रम में शिरकत की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब के विचारों का अनुसरण कर ही सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है।
कांग्रेस की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह और प्रदेश सचिव तनवीर अहमद समेत कई नेता मौजूद रहे। सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने कहा कि संविधान की रक्षा ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वरिष्ठ नेता सूरज दास मानिकपुरी ने डॉ. अंबेडकर को विश्व के सर्वश्रेष्ठ संविधान का निर्माता बताया।
