
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद कोतवाली थाना एरिया में गुलशन नामक युवक युवती का पीछा करते हुए 29 मार्च को उसके घर तक पहुंच गया। युवती ने अपने भाई को इस बारे में बताया तो उसी रात कॉल कर गुलशन को मिलने के बहाने बुलाया गया। युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर गुलशन के हाथ-पैर तोड़ दिए। युवती भी गुलशन पर पीछा करने की एफआईआर दर्ज करा चुकी है। जिसमें बाद में दुष्कर्म की धारा भी जुड़ चुकी है।
हमलावर भाई को पुलिस ने धरा
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मारपीट मामले में युवती के भाई व उसके दोस्त किशन उर्फ हनी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में यही बताया कि बहन को परेशान करने के चलते उन्होंने गुलशन को पीटा।
युवती भी दर्ज करा चुकी है पीछा करने की एफआईआर, बाद में जुड़ी दुष्कर्म की धारा
वहीं गुलशन ने जिस युवती के भाई व अन्य पर मारपीट की एफआईआर कराई है। इस युवती ने भी एक अप्रैल 2025 को महिला थाना एनआईटी में गुलशन के खिलाफ पीछा करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया कि आरोपी गुलशन 29 मार्च 2025 को पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंचा। वहीं बाद में युवती ने अपने बयान में आरोपी गुलशन पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया। जिसके बाद केस में दुष्कर्म की धारा भी जुड़ चुकी है।

पुलिस ने लड़की के भाई को किया गिरफ्तार
गुलशन ने दर्ज कराई थी मारपीट की एफआईआर
कोतवाली थाना में सारन गांव के रहने वाले गुलशन ने 30 मार्च 2025 को मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया कि 29 मार्च को उन्हें महिला मित्र के भाई ने कॉल कर मिलने व बात करने के लिए बुलाया। रात 9 बजे तय स्थान 2 नंबर सी ब्लॉक में गुलशन पहुंचा। आरोप है कि वहां युवती का भाई, पिता व अन्य युवक मौजूद थे। आरोपियों ने रॉड व डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर आस-पास काफी लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी वहां से भाग गए। राहगीरों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक के दोनों हाथ व दोनों पैर में 13 जगह से हड्डी टूटी है। इस मामले में पुलिस ने युवती के भाई व उसके साथी जवाहर कॉलोनी निवासी किशन उर्फ हनी को गिरफ्तार किया है।