छत्तीसगढ़

स्कूल की बच्ची के सवाल पर हंसी नहीं रोक पाए धोनी, दिया मजेदार जवाब, देखें Video

नईदिल्ली I भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साल में अब केवल एक ही बार क्रिकेट एक्शन में नजर आते हैं जब वह आईपीएल खेलते हैं. इसके अलावा साल भर वह मैदान से दूर रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी बहुत कम ही एक्टिव हैं. इसके बावजूद उनकी फैन फोलोउिंग का आलम यह है कि वह हर समय सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. धोनी हाल ही में अपने नाम पर बने ग्लोबल स्कूल में पहुंचे और अपने बचपन के दिन याद किए.

धोनी ने दिया बच्ची के सवाल का मजेदार जवाब

चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी का वीडियो शेयर किया है जहां स्कूल के बच्चों के साथ पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना अनुभव शेयर किया. धोनी से यहां एक छोटी सी बच्ची ने सवाल किया कि स्कूल में पढ़ते हुए यह स्टार क्रिकेटर किस विषय को सबसे ज्यादा पसंद करता था. धोनी सवाल सुनकर हंसने लगे. इसके बाद जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या स्पोर्ट्स को सबजेक्ट कहा जा सकता है. मैं एक औसत छात्र था. जब मैं महज सात साल का था तबसे क्रिकेट खेल रहा हूं. इसी वजह से मैं क्लास में कम ही रहता था. उसके अलावा मैं अच्छा स्टुडेंट था. 10वीं क्लास में मेरे 66 प्रतिशत अंक आए थे वहीं 12वीं में उन्हें 56 प्रतिशत अंक मिले.

धोनी के 10वीं पास करने का पिता को नहीं था यकीन

धोनी ने बच्चों को बताया कि उनके पिता को भरोसा नहीं था कि माही 10वीं पास कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे पिताजी को लगता था कि मैं 10वीं में पास नहीं हो पाऊंगा इसलिए मैं बोर्ड परीक्षा पास करके बहुत खुश था. 10वीं में मुझे 66 प्रतिशत और 12वीं में 56 या 57 प्रतिशत अंक मिले थे.’

धोनी को याद आए स्कूल के दिन

हर किसी की तरह धोनी का भी मानना है कि सबसे अच्छा समय स्कूल का ही समय था. उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं किसी स्कूल में जाता हूं तो ऐसा लगता है कि किसी टाइम मशीन में पहुंच गया हूं मैं सीधे अपने स्कूल के दिनों में चला जाता हूं. मुझे लगता है कि जिंदगी का सबसे अच्छा समय स्कूल का ही समय रहा. पढ़ाई और खेल तो हैं लेकिन स्कूल में जो समय बिताया हैं वह कभी वापस नहीं आएगा. आपके पास यादें होती हैं. जो दोस्त आप यहां बनाते हैं वह जिंदगी भर आपके साथ रहते हैं.’