छत्तीसगढ़

चुनाव आयोग ने अखिलेश से मांगा जवाब, कहा- मुस्लिम-यादव वोटर का नाम लिस्ट से हटाने का सबूत दें

नईदिल्ली I चुनाव आयोग ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नोटिस जारी कर उनके द्वारा लगाए गए आरोप का सबूत मांगा है। आयोग ने कहा कि सपा अध्यक्ष इस बारे में 10 नवंबर तक सबूत उपलब्ध करवाएं।

अखिलेश यादव ने 29 सितंबर को आरोप लगाते हुए कहा था कि चुनाव आयोग ने भाजपा के पन्ना प्रमुखों के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र से 20 हजार यादव-मुस्लिम मतदाताओं के नाम मतदाता सूची हटा दिए हैं। कुछ लोगों को तो एक बूथ से दूसरे बूथ पर ट्रांसफर कर दिया गया।

अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी में जो सरकार बनाई गई है वो जनता की बनाई हुई नहीं है। ये सरकार छीनी हुई है। यूपी में पूरी की पूरी मशीनरी लगाकर जनता की बनाई हुई सरकार छीन ली गई है। आयोग ने नोटिस जारी कर अखिलेश यादव से जवाब मांगा है।