छत्तीसगढ़

Elon Musk ने ट्विटर पर की नए बदलाव ​की घोषणा, आ रहा है नया नेविगेशन फीचर

नईदिल्ली I सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के बॉस Elon Musk ने एक नए फीचर का ऐलान किया है. अपकमिंग फीचर से यूजर्स स्वाइपिंग के जरिए रिकमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट, ट्रेंड, टॉपिक्स आदि के बीच स्विच कर पाएंगे. एक ट्वीट पोस्ट में एलन मस्क ने घोषणा की कि नया ट्विटर नेविगेशन फीचर जनवरी में आ जाएगा. अगर यह फीचर आता है तो निश्चित तौर पर यूजर्स के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने का तरीका काफी हद तक बदल जाएगा. आइए इस फीचर के बारे में ज्यादा डिटेल्स देखते हैं.

अपकमिंग फीचर की जानकारी देते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में शुमार एलन मस्क ने ट्वीट किया, “नया ट्विटर नेविगेशन जनवरी में आ रहा है जो स्वाइप करते हुए रिकमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट, ट्रेंड, टॉपिक्स, आदि के बीच स्विच करने की अनुमति देता है. तब तक स्विच करने के लिए होम स्क्रीन के ऊपरी दाईं तरफ स्टार आइकन पर टैप करें.”

शानदार होगा एक्सपीरिएंस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले से यूजर्स को क्रोनोलॉजिकल टाइमलाइन के बीच स्वैप करने की इजाजत देता है, जो लेटेस्ट ट्वीट दिखाता है. इसके अलावा होम टाइमलाइन भी जो स्टार आइकन पर टैप करने पर रिकमेंडेड ट्वीट दिखाता है. मस्क ने आगे कहा, “आगे और पीछे स्विच करना अच्छा है. जैसा कि हम ट्विटर AI में सुधार करते हैं, रिकमेंडेड ट्वीट, लिस्ट और टॉपिक शानदार हो जाएंगे.”

मोबाइल ऐप पर बोले मस्क

हालांकि, एक ट्विटर यूजर सुहेल बनर्जी ने ट्विटर के CEO से मोबाइल एप्लिकेशन पर लिस्ट में स्वाइप करने के बारे में पूछा. उन्होंने मस्क से सवाल किया, “लेकिन लिस्ट के बीच स्वाइप करने के बारे में क्या? मौजूदा समय में मोबाइल ऐप पर यह सबसे अच्छे फीचर्स में से एक है.” एलन मस्क ने भी यूजर को जवाब देते हुए कहा कि लिस्ट के लिए भी सुविधा मिलेगी.

Twitter View Count फीचर

एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से कई कदम उठाए हैं. मस्क यूजर्स के साथ लगातार जुड़े रहते हैं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को बेहतर करने के लिए मस्क यूजर्स से सलाह लेते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि ट्विटर पर जल्द व्यू काउंट फीचर रिलीज किया जाएगा. यूजर्स चाहें तो इसे चालू या बंद भी कर सकते हैं. इससे यूजर्स को पता चलता है कि उनके ट्वीट को कितनी बार देखा गया.