छत्तीसगढ़

Nepal Plane Crash: आठ दिन की दुश्वारियों के बाद वतन पहुंचेगा चार युवकों का शव

गाजीपुर: आठ दिनों की दुश्वारियां झेलने के बाद नेपाल सरकार ने विमान हादसे में मृत जिले के चारों युवकों के शव स्वजन को सौंप दिया। स्वजन चार एंबुलेंस से शव लेकर चले हैं। मंगलवार सुबह तक शव गांव पहुंचने की संभावना है।

15 जनवरी को नेपाल में यति एयरलाइंस का विमान काठमांडू से पोखरा जाने के दौरान दुर्घटनास्त हो गया था। विमान में सवार जिले के चारों युवकों चकजैनब निवासी सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अलावलपुर निवासी विशाल शर्मा तथा धरवां निवासी अभिषेक कुशवाहा की मौत हो गई थी।

हादसे के बाद चारों के स्वजन, ग्राम प्रधान विजय जायसवाल, रिटायर्ड कानूनगो वंशीधर दुबे सहित 15 लोग तीन वाहनों काठमांडू पहुंचे थे। एक सप्ताह तक वह भारतीय दूतावास में ठहरे रहे।

जद्दोजहद के बाद नेपाल सरकार ने शवों को सौंप दिया

प्रतिदिन उन्हें शव पहचान कराने के लिए आश्वासन दिया जाता था और शाम को बिना दिखाए वापस लौटा दिया जाता था। काफी जद्दोजहद के बाद नेपाल सरकार ने शरीर के चिन्ह व पहनावे आदि के आधार पर चारों शवों को स्वजन को सौंप दिया।