छत्तीसगढ़

कोरबा : केटीपीएस प्लांट में अजगर की दहशत, रेस्क्यू टीम ने दो को पकड़ा, स्विच यार्ड एरिया में कर रहे थे विचरण

कोरबा : कोरबा जिले के केटीपीएस पूर्व प्लांट में दो विशालकाय अजगर स्विच यार्ड एरिया में घूमते नजर आए। जिसके बाद वहां के सिक्योरिटी अधिकारियों द्वारा आरसीआरएस संस्था को इसकी सूचना दी। अध्यक्ष अविनाश यादव और उनके साथियों ने दोनों अजगर पकड़ कर जंगल के हवाले कर दिया।

अविनाश यादव को बीती रात लगभग 11 बजे सूचना मिली कि दो अजगर संयंत्र में भ्रमण कर रहे हैं। जिसके बाद अविनाश ने देरी न करते हुए अपनी टीम के सदस्य सागर साहू के साथ प्लांट पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि दो विशालकाय अजगर स्विच यार्ड एरिया में घूम रहे हैं। जिसका अविनाश व सागर द्वारा सावधानीपूर्वक रेस्क्यू किया गया।

रेस्क्यू के बाद प्लांट में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। वन विभाग को सूचित कर रेस्क्यू के तुरंत बाद अजगर को पास के ही जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।