छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, ग्रामीण की हत्या में शामिल थे चार

बीजापुर : बीजापुर के आवापल्ली और तर्रेम थाना क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम ने 5 जन मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। इनमें से चार तर्रेम में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल थे। जबकि 1 अन्य को सरकार विरोधी पाम्पलेट व पर्चे के साथ पकड़ा गया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को माओवादी विरोधी अभियान के तहत आवापल्ली थाना से जिलाबल व सीआरपीएफ 168 व 222 बटालियन की संयुक्त टीम बायगुड़ा, पुसकोंटा की तरफ निकली हुई थी। अभियान के दौरान पुसकोंटा व बायगुड़ा के बीच जंगलों में पुलिस पार्टी को देखकर छुप रहे एक संदिग्ध को पकड़ा गया। उससे पूछताछ करने पर अपना नाम गणपत मड़कम ( जन मिलिशिया सदस्य) पिता मुत्ता मड़कम निवासी पुसकोंटा का होना बताया। उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर 15 नग माओवादी पर्चा व 1 नग लाल रंग का बैनर मिला। जिसमें शासन विरोधी नारे लिखे हुए थे।

पकड़ा गया जन मिलिशिया सदस्य 13 फरवरी 2022 को बासागुड़ा थाना में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था। उस घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए थे। वही बुधवार को तर्रेम थाना व सीआरपीएफ 153 व 168 की संयुक्त टीम ने तर्रेम के तुर्रीपारा में हुए ग्रामीण की हत्या में शामिल 4 जन मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया। इनमें ओयाम साई पिता पावा उम्र 43 निवासी रेंगमपारा तर्रेम, बुधराम कोरसा पिता डोंगा उम्र 32 निवासी कुरसमपारा तर्रेम, डोडी रामा उर्फ गांधी पिता सन्नू उम्र 28 निवासी सरपंच पारा तर्रेम व मिडियम भीमा पिता आयतु उम्र 24 निवासी सरपंच पारा तर्रेम शामिल हैं। पकड़े गए सभी जन मिलिशिया सदस्यों को आवापल्ली व तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही के बाद एक को दंतेवाड़ा व चार को न्यायिक रिमांड पर न्ययालय में पेश किया गया।