छत्तीसगढ़

टी20 वर्ल्ड कप 2024: अजीत अगरकर भाई सेलेक्ट करो प्लीज…, शिवम दुबे को लेकर पूर्व दिग्गज की मांग

नईदिल्ली : आईपीएल 2024 में अगर किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा इंतजार फैंस को रहता है तो वो शायद शिवम दुबे ही हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज ने इस साल मानो तहलका ही मचाया हुआ है. जब-जब शिवम दुबे क्रीज पर उतरते हैं, छक्कों की गारंटी तय हो जाती है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ भी दुबे ने ऐसा ही किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 27 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 7 छक्के निकले. शिवम दुबे की इस पारी ने भारत के कई दिग्गज क्रिकेटरों को उनका मुरीद बना दिया और अब उन्हें हर हाल में टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने की मांग हो रही है.

शिवम दुबे खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप ?

लखनऊ के खिलाफ दुबे की बैटिंग देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को टैग करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि अजीत अगरकर भाई शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट करो. सिर्फ रैना ही नहीं, इरफान पठान, आकाश चोपड़ा ने भी शिवम दुबे को सेलेक्ट करने को कहा.

शिवम दुबे का प्रदर्शन

शिवम दुबे ने इस सीजन 8 मैचों में 311 रन बना दिए हैं. उनका बैटिंग एवरेज 51 से ज्यादा का है. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी 170 के करीब है. दुबे ने इस सीजन तीन अर्धशतक लगाए हैं और उनके बल्ले से 23 चौके और 22 छक्के निकले हैं. दुबे के ये आंकड़े बताते हैं कि वो कितनी शानदार फॉर्म में हैं.

बड़ी बात ये है कि दुबे ये रन मिडिल ओवर्स में बनाते हैं. वो नंबर 4 या नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आते हैं. वैसे यहां एक सवाल ये है कि अगर दुबे को टीम इंडिया में मौका मिलता है तो किसकी जगह लेंगे? क्योंकि मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी पहले से ही मौजूद रह सकते हैं. कहा जा रहा है कि पंत भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में दुबे को कहां मौका दिया जाएगा ये ही सबसे बड़ा सवाल है.