छत्तीसगढ़

आईपीएल 2024: रोहित-बुमराह ने उठाए हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल! हार के बाद मुंबई इंडियंस में बढ़ा बवाल

नईदिल्ली : आखिर चार साल के अंदर दूसरी बार मुंबई इंडियंस आईपीएल सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 10वें नंबर पर रहते हुए सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई थी. अब नए कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में भी टीम की यही दशा हुई है. इसके साथ ही अब टीम में मनमुटाव की खबरें आने लगी हैं. ऐसी ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक मैच में मुंबई की हार के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक की कप्तानी में टीम को चलाने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया और मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की.

हार्दिक पंड्या को इस सीजन से पहले ही मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था. उन्हें ये जिम्मेदारी दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर दी गई थी, जिन्होंने फ्रेंचाइजी को 5 बार चैंपियन बनाया था. हार्दिक को अचानक इस तरह कप्तान बनाए जाने के बाद से ही मुंबई इंडियंस और रोहित के फैंस भड़के हुए थे और उन्होंने पूरे आईपीएल सीजन के दौरान हार्दिक के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध भी दर्ज कराया.

रोहित-सूर्या-बुमराह ने की शिकायत?

इन सबके बीच टूर्नामेंट में लगातार टीम का प्रदर्शन भी खराब रहा, खुद कप्तान हार्दिक कुछ खास नहीं कर सके. मैदान में हार्दिक के कई फैसलों ने हर किसी को हैरान किया. अब इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि टीम के कई सीनियर सदस्यों ने टीम मैनेजमेंट से कहा है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी के तरीकों के चलते ड्रेसिंग रूम में उत्साह नहीं है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि मुंबई के एक मैच के बाद खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की मुलाकात हुई, जिसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे टीम के सबसे सीनियर सदस्य भी थे. इस दौरान खिलाड़ियों ने टीम के प्रदर्शन की वजहों को कोचिंग स्टाफ के सामने रखा. वहीं मीटिंग के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों से एक-एक कर अलग से भी मिला गया और वहां भी ऐसी बातें सामने आईं.

क्या बोले टीम के अधिकारी?

हालांकि रिपोर्ट में मुंबई इंडियंस के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि टीम में लीडरशिप को लेकर कोई संकट नहीं है. इस अधिकारी ने दावा किया कि टीम लंबे वक्त से रोहित की कप्तानी के स्टाइल में खेलने की आदी थी और ऐसे में बदलाव के बाद नए कप्तान के तरीकों के साथ मेल खाने में वक्त लग रहा है जो दुनियाभर में अक्सर टीमों में देखा जाता रहा है.