छत्तीसगढ़

रैक के अभाव में कल रद्द रहेगी आजाद हिंद व साउथ बिहार एक्सप्रेस

बिलासपुर ।त्योहारी सीजन में भी यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। अब रैक के अभाव का हवाला देकर ट्रेनों का परिचालन रद किया जा रहा है। इसी के तहत ही 30 सितंबर को 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस व 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद कर दी गई है। यात्रियों की इसकी वजह से दिक्कत होगी। वे रिजर्वेशन कराने के बावजूद गंतव्य तक नहीं पहुंच पाएंगे।

अभी नवरात्र पर्व चल रहा है। इसके बाद दशहरा, दीपावली और छठ पर्व जैसे प्रमुख त्योहार आएंगे। पर रेलवे इन त्योहारों से कोई मतलब नहीं है। लगातार एक बाद एक ट्रेनें रद की जा रही है। बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़ – झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य एवं ईब स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए रेलवे ने 66 ट्रेनें रद कर दी थी। गुरुवार को काम पूरा हो जाएगा। मसलन ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने वाला था। पर दो ट्रेन ऐसी है, जिनकी सुविधा रद अवधि समाप्त होने के बाद नहीं मिलेगी। आजाद हिंद एक्सप्रेस पुणे से नहीं छूटेगी और साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन से रवाना नहीं होगी। जबकि यात्री यह मान रहे थे गुरुवार को परेशानियों का अंतिम दिन है और इसके बाद राहत मिलने लगेगी। हालांकि रेलवे चाहती तो रैक उपलब्ध कराकर ट्रेन का परिचालन कर सकती थी। पर रेलवे झमेले से बचती है। यात्रियों की परेशानी दूर करने का प्रयास भी नहीं करती। जिसका खामियाजा यात्रियों को लगातार भुगतना पड़ रहा है। ये दोनों ट्रेनें महत्वपूर्ण है। इसके बावजूद परिचालन को लेकर कोशिश भी नहीं करती। इन ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से यात्रियों को दिक्कत होगी। खासकर ऐसे यात्री जिन्होंने दुर्गा पूजा में घर आने का कार्यक्रम बनाया है। वह इन ट्रेनों के रद होने के कारण नहीं आ पाएंगे या फिर दूसरी ट्रेन में सफर करने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी।