छत्तीसगढ़

हो जाएं सावधान! डेंगू के मामले में तेजी से उछाल, अक्टूबर माह रहेगा संवेदनशील

नई दिल्ली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्यों में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण डेंगू मच्छर का प्रसार तेजी से फैला है। इसी वजह से दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में डेंगू के मामलों में अचानक बड़ा इजाफा हुआ है। सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले कुछ सालों में डेंगू के मामलों में वृद्धि हुई है।

डेंगू के मामले पंजाब और राजस्थान में भी बढ़े

उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में 2021 के दौरान डेंगू के सबसे अधिक मामले देखने को मिले। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में पिछले साल क्रमशः 29 हजार 750, 23 हजार 380 और 20 हजार 749 डेंगू के मामले दर्ज किए गए।

दिल्ली में भी डेंगू के मामले काफी अधिक दर्ज किए गए है। बता दें कि 2021 में पूरे देश में डेंगू के कुल 1.93 लाख मामले सामने आए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में जहां डेंगू के मामले 1.57 लाख दर्ज किए गए तो वहीं कोरोना प्रतिबंधों के कारण 2020 में 44 हजार 585 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि, 2019 के मुकाबले 2020 में डेंगू के मामलों में गिरावट देखने को मिली थी।

दिल्ली का भी हाल-बेहाल

दिल्ली और यूपी के कई शहरों में डेंगू के मामले बढ़े हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में डेंगू से अब तक 2,200 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। लखनऊ में डेंगू के 300 मामले आए तो वहीं राजधानी दिल्ली में भी लगभग 1000 डेंगू के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, हाल ही में हुए बारिश के कारण डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों को प्रजनन साफ पानी में हो रहा है जिससे इनका प्रसार बहुत तेजी से फैल रहा है।

डेंगू से बचने के लिए क्या कर रही दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने हाल ही में डेंगू की मौजूदा स्थिति का संज्ञान लेते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिया है कि सभी अस्पतालों में 10 से 15 फीसदी बेड्स वेक्टर जनित बिमारियों के रोगियों के लिए खास तौर पर डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित रखा जाए। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों और नर्सिंग होम को डेंगू, बुखार या किसी दूसरे वेक्टर जनित बीमारी से पीड़ित किसी भी मरीज को अस्पताल में बिस्तरों की कमी के कारण प्रवेश से वंचित न किया जाए।

डेंगू से 2019, 2020 और 2021 में क्या था हाल

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि 2021 में डेंगू के कारण देश भर में 346 मौतें हुईं, जबकि 2020 में 56 मौतें और 2019 में 166 मौतें हुईं। डेंगू के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिरोजाबाद, आगरा और इटावा जिलों में अपनी छह सदस्यीय टीम उत्तर प्रदेश भेजी है।