छत्तीसगढ़

वैशाली ठक्कर सुसाइड केस : मुकेश खन्ना बोले- जैसे कोरोना में मौतें आम बात हो गईं, वैसे इंडस्ट्री में भी सुसाइड आम बात हो चली

नईदिल्ली I टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या से मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री गमगीन है। एक्ट्रेस की मौत को लेकर जाने माने एक्टर मुकेश खन्ना भी आहत हैं उन्होंने इस दुखद घटना को लेकर एक खास बात बोली है। मुकेश खन्ना ने यंग एक्ट्रेस द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने को लेकर इंडस्ट्री पर सवाल खड़ा किया है। आपको बता दें ये रिश्ता क्या कहलाता, ससुराल सिमर का जैसे टॉप सीरियल में काम कर चुकीं 29 साल की वैशाली ने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस तरह की घटना को लेकर गुस्साए मुकेश खन्ना ने जानें क्या कहा?

कोरोना में मौत आम बात हो गई थी, अब इंडस्ट्री में सुसाइड भी आम बात हो चली है
वैशाली सुसाइड केस को लेकर मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक पोस्ट शेयर की है। यूट्यूब पर उन्होंने वैशाली के सुसाइड केस पर अपनी राय रखते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने इस मामले को लेकर कहा है कि जिस तरह कोरोना में मौते होना आम बात हो गई थी, वैसे ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में सुसाइड भी आम बात हो चली है। लोग इन घटनाओं पर हैरान होते हैं और कहते हैं इतनी हंसमुख लड़की आत्महत्या कैसे कर सकती है। कैमरा के सामने दुख जाहिर करते हैं, आंसू बहाते हैं RIP बोलते हैं और फिर अपने काम पर लग जाते हैं। कोई माई का लाल ये नहीं सोचता की इन घटनाओं को कैसे रोका जाए?

पिछले तीन साल से हो रहे हैं सुसाइड 
मुकेश खन्ना ने वीडियो में कहा- ‘पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। इंडस्ट्री के ग्लैमर के पीछे की सच्चाई कुछ और है कई एक्टर्स काम ना मिलने को लेकर परेशान हैं तो कुछ पर्सनल लाइफ को लेकर। कुछ लोग बहुत सेंसेटिव होते हैं, वैशाली की जिंदगी अभी शुरू भी नहीं हुई थी। भगवान ने इतनी अच्छी जिंदगी दी है। इमोशनल होकर एक झटके में पंखे से कैसे खुद को लटका लेते हो। वे सेट्स पर सबको हंसाती थी, हर आदमी सोचता होगा ये कितनी खुशमिजाज लड़की है। कैसे वो आत्महत्या कर सकती है। पिछले तीन सालों से इंडस्ट्री में सुसाइड की घटनाएं हो रही हैं। कभी किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की कब तक इंडस्ट्री में ऐसा चलता रहेगा?’

सुसाइड रोकने के लिए उठाना होगा ये कदम 
मुकेश खन्ना ने इंडस्ट्री में हो रही आत्महत्याओं की घटनाओं को लेकर सिर्फ इंडस्ट्री पर सवाल नहीं उठाया बल्कि उन्होंने इसे रोकने का एक जरिया भी बताया। मुकेश खन्ना ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक संस्था को बनाया जाना चाहिए। इस संस्था में एक साइकेट्रिस्ट को नियुक्त करना चाहिए। जो भी एक्टर किसी मेंटल हेल्थ प्रोब्लम, डिप्रेशन या किसी भी तरह की परेशानी से गुजर रहा वो इस संस्था में आकर अपने मन की बात जाहिर करे, इलाज कराए। क्योंकि काउंसलिंग और कुछ देर की बात से सुसाइड करने के कगार पर खड़े शख्स की जिंदगी को भी बचाया जा सकता है।

वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार है
बता दें वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस केस में राहुल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पुलिस ने राहुल नवलानी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी कि राहुल वैशाली को धमकाता था और वैशाली की तस्वीरें वायरल करने की धमकी भी देता था I