
कोरबा। कोरबा में केंद्रीय कोयला एवं खदान मंत्री किशन रेड्डी के दौरे के समय भू-विस्थापित काले झंडा दिखाने वाले थे। इससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़कर एल रीक्रिएशन क्लब में बंद कर दिया। भू विस्थापितों कहना है कि रोजगार दिए बिना कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पूरा नहीं होने देंगे।
कोरबा में रोजगार एकता संघ के बैनर तले भू-विस्थापित प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्रीय कोयला एवं खदान मंत्री किशन रेड्डी के सामने भू-विस्थापित काला झंडा दिखाने वाले थे। इससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़कर एल रीक्रिएशन क्लब में बंद कर दिया। किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव प्रशांत झा ने कहा कि भूविस्थापितों के रोजगार और पुनर्वास की मांग को लेकर इस क्षेत्र में लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। कुसमुंडा में भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ के बैनर पर अनिश्चितकालीन धरना को 1255 दिन पूरे हो चुके हैं।
भू-विस्थापितों की समस्या को लेकर चर्चा के लिए समय मांगने पर सीएमडी और डीपी द्वारा समय भी नहीं दिया जाता है। कोयला मंत्री के साथ सीएमडी, और एसईसीएल के अन्य अधिकारियों के साथ यह दौरा कोयला उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से हो रहा है, क्योंकि पिछले दो सालों से इस क्षेत्र में कोयला उत्पादन लगातार बाधित हो रहा है और उत्पादन लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इस दौरे की खबर लगते ही भूविस्थापित आक्रोशित हो गए। उनका कहना है कि रोजगार दिए बिना कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पूरा नहीं होने देंगे।