
रायपुर । श्रीमती राजकुमारी देवी अग्रवाल (धर्मपत्नी श्री ईश्वर लाल अग्रवाल) निवासी- 261, समता कॉलोनी, (गायत्री मंदिर के पीछे) रायपुर का स्वर्गवास आज 17.04.2025 को हो गया है ।
अंतिम यात्रा कल शुक्रवार , 18.04.2025 को सुबह 10 बजे, निवास स्थल- 261, समता कॉलोनी से मारवाड़ी श्मशान घाट, बूढ़ातालाब जाएगी।
आप अग्र सेवा सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल की माता जी हैं।