

रायपुर। ईडी ने सुनील स्पंज प्राइवेट लिमिटेड की 77 लाख 51 हजार रुपए की अचल संपत्ति को सीज किया है. यह कार्रवाई PMLA एक्ट के तहत की गई है. ED ने अपने X पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. बताया जा रहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के तहत संपत्ति कुर्क की गई है.
ED, Raipur Zonal Office has provisionally attached immovable property worth Rs. 77.51 Lakh on 15.04.2025 belonging to M/s. Sunil Sponge Private Limited (M/s. SSPL) under the provisions of PMLA, 2002.
— ED (@dir_ed) April 17, 2025