छत्तीसगढ़

Team India Schedule: श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेड्यूल का एलान, कब और कहां होगा मुकाबला

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले तीन महीने के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का एलान कर दिया है। इस दौरान टीम इंडिया श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से भिड़ेगी। पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 T20I और 3 वनडे मैच खेलेगी। उसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी।

न्यूजीलैंड टीम इस दौरे पर भारत के खिलाफ 3 वनडे और 3 T20I मैच की सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 18 जनवरी से होगी। यह सीरीज 1 फरवरी तक चलेगी। 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया की टीम, भारत दौरे पर होगी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। 

श्रीलंका का भारत दौरा

भारतीय टीम बांग्लादेश के बाद श्रीलंका के खिलाफ 3 T20I और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 3 जनवरी से 15 जनवरी के बीच खेली जाएगी।

पहला T20I- 3 जनवरी, मुंबई

दूसरा T20I-5 जनवरी, पुणे

तीसरा T20I- 7 जनवरी, राजकोट

पहला वनडे- 10 जनवरी, गुवाहाटी

दूसरा वनडे-12 जनवरी, कोलकाता

तीसरा वनडे-15 जनवरी, त्रिवेंद्रम 

न्यूजीलैंड का भारत दौरा

18 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होने वाले इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे और 3 T20I मैच खेलेगी, जिसकी शुरुआत 18 जनवरी से हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया का टेस्ट मोड शुरू हो जाएगा। टीम इंडिया इस दौरान बहुप्रतिक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलेगी। यह सीरीज 13 फरवरी से 13 मार्च के बीच खेली जाएगी।

पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी- नागपुर

दूसरा टेस्ट,17-21 फरवरी- दिल्ली

तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च- धर्मशाला

चौथा टेस्ट, 9-13 मार्च- अहमदाबाद