छत्तीसगढ़

शाहरुख खान कौन है, मैं नहीं जानता… जानिए पठान विवाद पर क्या बोले सीएम हिमंत

नईदिल्ली I असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि शाह रुख खान ने उन्हें कॉल नहीं किया. उन्होंने कहा कि शाह रुख खान अगर उन्हें कॉल करते और अपनी प्रोब्लम्स बताते तो वे जरूर इस मामले में दखल देते और पठान मूवी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर कार्रवाई करते. बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ता शाहरुख खान की मूवी पठान की रिलीज के पहले हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

जब सीएम हिमंत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान कौन है? मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं जानता, और न ही उनकी फिल्म पठान के बारे में जानता हूं.’ असमी फिल्म डॉक्टर बेजबरुआ – पार्ट 2 भी रिलीज हो रही है और लोगों को इसे देखना चाहिए. यह बात सीएम हिमंत ने तब कही है जब उनसे नारेंगी में थियेटर में हो रहे प्रदर्शन के बारे में कमेंट करने के लिए कहा गया था.

हिमंत ने कहा कि बॉलीवुड स्टार्स उनकी मूवीज रिलीज होने के पहले उनसे कॉन्टैक्ट करते हैं, लेकिन शाहरुख खान ने उन्हें कॉल नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान ने मुझे परेशानी के संबंध में कॉल नहीं किया जबकि कई बॉलीवुड सितारें ऐसा करते हैं, अगर वो ऐसा करते हैं तो मैं इस मामले में दखल दूंगा. अगर लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन किया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और केस दर्ज किया जाएगा.’

पठान मूवी पहले गाने के रिलीज के बाद से ही हिंदूवादी संगठनों का विरोध झेल रही है. इस सॉन्ग में एक सीन है जिसमें दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहने हुए दिखाया गया. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने इसमें कुछ बदलाव कराए हैं जो कि देशव्यापी प्रदर्शनों के बाद किए गए हैं. बहरहाल अब मूवी रिलीज होने जा रही है. वहीं बजरंग दल ने कहा है कि वह मूवी को ‘गुजरात’ में रिलीज नहीं होने देंगे क्योंकि मूवी ने हिंदू धर्म की इनसल्ट की है. इसी बीच मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने थियेटरों के लिए राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की है.