छत्तीसगढ़

LSG vs CSK Match Report: बारिश की वजह से नहीं निकला मैच का नतीजा, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

नईदिल्ली : आईपीएल 2023 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से यह मुकबला रद हो गया। दोनों टीमों के 1-1 अंक मिले।

मैच की बात करें तो चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई की ओर से आज के मुकाबले में आकाश सिंह की जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है।

अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने मथीशा पथिराना आए। ओवर की दूसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बारिश तेज होने की वजह से मैच रोक दी गई है। 19.2 ओवर्स के बाद लखनऊ ने सात विकेट गंवाकर 125 रन बनाए। बता दें कि आयुष बदोनी ने 33 गेंदों पर 51 रन की नाबाद पारी खेली।

लखनऊ की पारी

लखनऊ की ओर से बल्लेबाजी करने मनन वोहरा और काइल मेयर्स आए। वहीं, गेंदबाजी करने के लिए दीपक चाहर आए। पहली गेंद पर मनन वोहरा ने सिंगल लेकर टीम का खाता खोला। अंतिम गेंद पर मायर्स ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में पांच रन बने।

चौथे ओवर में गेंदबाजी करने मोईन अली आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर काईल मार्यस कैच आउट हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने एक आसान कैच पकड़ा। मायर्स ने 17 गेंदों पर 14 रन बनाए। छठे ओवर में गेंदबाजी करने महीश थीक्षणा आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर मनन वोहरा क्लीन बोल्ड हो गए। मनन ने 11 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। वहीं, इसके बाद लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या अगली गेंद पर बिना खाता खोले कैच आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच पकड़ा।

18वें ओवर में गेंदबाजी करने मथीशा पथिराना आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर बदोनी ने तीन रन बटोर लिए। वहीं, चौथी गेंद पर निकोलस पूरन कैच आउट हो गए। उन्होंने 31 गेंदों पर 20 रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ: मनन वोहरा, काइल मेयर्स, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, मोहसिन ख़ान, करण शर्मा

चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, दीपक चाहर, महीष थीक्षणा, तुषार देशपांडे, महीष पथिराना