छत्तीसगढ़

IPL: चार साल में पहली बार किसी सीजन में कोहली का स्ट्राइक रेट 120 से ऊपर, धीमी बल्लेबाजी बन रही हार की वजह

Virat Kohli slow batting is causing RCB lose strike rate better than 120 first time in last four years

नई दिल्ली। यह पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली की धीमी पारी के चलते आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो। विराट कोहली ने पांच मौकों पर 120 से कम के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाया है और हर बार उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 

आईपीएल 2023 में विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। उन्होंने 10 पारियों में 46.56 के औसत और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। हालांकि, कोहली का स्ट्राइक रेट इस सीजन चर्चा का विषय रहा है। दिल्ली के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 46 गेंद में 55 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 119.57 का रहा और उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। 

यह पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली की धीमी पारी के चलते आरसीबी की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो। विराट कोहली ने पांच मौकों पर 120 से कम के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाया है और हर बार उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।  

रनगेंदविपक्षी टीमसाल
5244KKR2016
5548RPS2017
5043CSK2020
5853GT2022
5546DC2023

दिल्ली और आरसीबी के मैच में क्या हुआ?
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली। वहीं महिपाल लोमरोर ने 54 रन बनाए। डुप्लेसिस ने भी 45 रन बनाए। हालांकि, विराट ने 46 गेंदों का सामना किया और 119.57 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। टीम के लिए रन बनाने वाले सभी बल्लेबाजों में विराट का स्ट्राइक रेट सबसे कम रहा। वहीं, दिल्ली की टीम ने सिर्फ 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 187 रन बनाए और मैच आसानी से जीत लिया। कोहली से एक गेंद कम खेलने वाले फिलिप सॉल्ट ने 87 रन की पारी खेली। दिल्ली के सभी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा। सिर्फ मैक्सवेल का ही स्ट्राइक रेट कोहली से कम था, क्योंकि वह इस मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।

दिल्ली के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम 187 रन के स्कोर का आसानी से बचाव नहीं कर सकी। दिल्ली ने जितनी आसानी से लक्ष्य का पीछा किया, उसके बाद लगा कि आरसीबी ने 20-30 रन कम बनाए थे। इसके बाद से विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर लगातार चर्चा हो रही है। कोहली एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि टी20 फॉर्मेट में भी एंकर का रोल काफी अहम है और स्ट्राइक रेट को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है।