छत्तीसगढ़

INDW vs BANW: बांग्लादेश के खिलाफ खूब चलता है हरमनप्रीत का बल्ला, वहीं इस मामले में मिताली राज को भी पीछे छोड़ दिया है…

नईदिल्ली : महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से टी20 सीरीज का आगाज होगा. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए ढाका में है. सीरीज के सभी मुकाबले यहीं खेले जाने हैं. हरमनप्रीत कौर का बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अब तक शानदार रिकॉर्ड रहा है. वे टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं. उन्होंने इस मामले में मिताली राज को भी पीछे छोड़ दिया था. 

महिला क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में हरमनप्रीत टॉप पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 284 रन बनाए हैं. हरमनप्रीत ने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में मिताली राज दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 7 मैचों में 213 रन बनाए हैं. पूनम राउत तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 7 मैचों में 161 रन बनाए हैं. स्मृति मंधाना पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 142 रन बनाए हैं.

भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट पूनम यादव ने लिए हैं. उन्होंने 9 मैचों में 20 विकेट झटके हैं. झूलन गोस्वामी दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं. एसके नाइडू इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं.

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 11 जुलाई को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मैच 13 जुलाई को आयोजित होगा. इसके बाद वनडे सीरीज का आगाज होगा. इसका पहला मैच 16 जुलाई को और दूसरा मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा. 

भारत की महिला टीम: जेमिमा रोड्रिग्स, सब्बिनेनी मेघना, शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मिन्नू मणि, पूजा वस्त्राकर, उमा छेत्री (विकेटकीपर), यास्टिका भाटिया ( विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, बरेड्डी अनुषा, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया