छत्तीसगढ़

हां मेरी वजह से पाकिस्तान पिटा है, बाबर आजम के खिलाड़ी ने कबूला गुनाह

नई दिल्ली. बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम एशिया कप जीतने से चूक गई. एशिया कप में श्रीलंका ने लगातार दूसरी बार पाकिस्तानी टीम को मात दी. इससे पहले सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में शर्मनाक तरीके से हराया था. खिताबी हार के बाद बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम के स्टार खिलाड़ी ने अपना गुनाह कबूल किया और पाकिस्तान की पिटाई के लिए खुद को जिम्मेदार बताया.

शादाब ने कैच पर मांगी माफी

फाइनल में वापसी करने वाले शादाब ने हार के बाद एक ट्वीट किया और कहा कि कैच मैच जिताते हैं. माफ करें, मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं. मैंने अपनी टीम को निराश किया. नसीम, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और पूरा बॉलिंग अटैक शानदार था. मोहम्मद रिजवान मजबूती से लड़े. पूरी टीम ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. शादाब ने श्रीलंकाई टीम को जीत की बधाई भी है. फाइनल में शादाब की वापसी हुई थी. दरअसल सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में उन्हें आराम दिया था, जहां श्रीलंका ने 5 विकेट से मात दी थी. फाइनल में शादाब ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक सफलता हासिल की. इसके बाद बल्ले से वो महज 8 रन ही बना पाए. शादाब जिस कैच की बात कर रहे हैं, वो भानुका राजपक्षे का था, जो उनसे छूट गया. राजपक्षे श्रीलंका की जीत के हीरो रहे थे.

भानुका राजपक्षे का बड़ा कैच छूटा

दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए. श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने अपने 5 विकेट महज 58 रन पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद राजपक्षे ने जिम्मेदारी उठाई और आखिर तक मैदान पर डटे रहे. उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए. इस पारी की वजह से ही वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे. रऊफ के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर शादाब ने राजपक्षे का कैच छोड़ दिया. उस समय वो 45 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने एक और कैच छोड़ दिया. दूसरा कैच 19वें ओवर में छूटा. कैच लेने के लिए वो साथी खिलाड़ी आसिफ अली से टकरा गए और गेंद छूट गई. राजपक्षे ने डीप मिडविकेट पर बड़ा शॉट लगाया था और आसिफ और शादाब दोनों ने ही कैच लपकने के लिए दौड़ लगा दी. आसिफ ने लगभग गेंद पकड़ भी ली थी, मगर शादाब के डाइव से वो छूट गया. न तो शादाब गेंद लपक पाए और न ही आसिफ के हाथों में गेंद जाने दी. गेंद बाउंड्री पार चली गई और इस पर 6 रन भी मिले. श्रीलंका के दिए 171 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन पर ही सिमट गई.