छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों की अनोखी पहल, घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कराया 12 जोड़ों का विवाह

सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों द्वारा नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। एक ओर जहां नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, तो वहीं जनता का विश्वास जीतने समय-समय पर सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में एक और अनूठी पहल सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन द्वारा किया गया है, जिसमें घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 12 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम कराया गया। सीआरपीएफ 2nd बटालियन व मैक्स लाइफ इन्सुरेंस द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और सभी 12 जोड़ों को जीवन उपयोगी सामग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया।

मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री कवासी लखमा पहुँचे और सीआरपीएफ 2nd बटालियन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम की प्रसंशा की । उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद जीवन की कामना की इस दौरान सीआरपीएफ़ सेकेंड बटालियन के कमांडेंट आर.के. बेहरा सुकमा कलेक्टर हरिस एस. सीआरपीएफ़ डीआईजी अरविंद राय समेत ज़िले भर के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे।