छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : टीचर की मौत के बाद हंगामा, घर से जा रही थी बलौदाबाजार, रास्ते में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, लोगों ने किया चक्काजाम

बलौदाबाजार। जिले में हुए सड़क हादसे में एक टीचर की मौत हो गई। वह घर से बलौदाबाजार जा रही थी। तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही युवती की मौत हो गई है। हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।

झीपन गांव की रहने वाली शारदा बांधे गांव के ही माध्यमिक शाला में पढ़ाती थी। सोमवार सुबह 11 बजे के आस-पास वह रिसदा बलौदाबाजार मार्ग से अपने 2 और साथियों के साथ बलौदाबाजार जा रही थी। तभी रिसदा के पास यह हादसा हो गया।

बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही शारदा की मौत हो गई। वहीं उसके 2 साथी घायल हुए थे। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंचे लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना था कि यहां आए दिन हादसे होते हैं। इसलिए यहां बाईपास रोड बनाना चाहिए। इसके अलावा लड़की के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए।

बताया गया है कि लोगों का चक्काजाम शाम 5.30 बजे तक जारी था। शव को भी उठाया नहीं जा सका था। मौके पर कोतवाली पुलिस की टीम मौजूद है। लोगों को समझाया जा रहा है। मगर अब तक लोग शांत नहीं हुए हैं। पुलिस की टीम भी उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।