छत्तीसगढ़

Delhi Republic Day: पैरा-ग्लाइडर, ड्रोन और हॉट एयर बलून सहित कई गतिविधियों पर रोक, पुलिस ने तेज की पैट्रोलिंग

नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस 2023 को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने राजधानी में कई ऐसी गतिविधियों पर रोक लगा दी है, जो सुरक्षा को देखते हुए नुकसानदायक हो सकती है। पुलिस ने दिल्ली में पैरा-ग्लाइडिंग, ड्रोन सहित कई ऐसी चीजों पर रोक लगा दी है।दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार से 15 फरवरी तक पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग ग्लाइडर, मानव रहित हवाई वाहन, मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस), माइक्रो-लाइट विमान, दूर से संचालित विमान, हॉट एयर बलून, छोटे आकार के संचालित विमान, क्वाडकोप्टर की उड़ान पर रोक लगा दी है।

दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर चेकिंग और पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने होटल्स, गेस्ट हाउस और सिनेमा हॉल में जाकर जांच पड़ताल की। यहां रह रहे लोगों से पूछताछ की। बड़े बाजारों में भी सुरक्षा मजबूत कर दी गई है।

हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए बॉडी कैमरा का भी इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही लाल किले की सुरक्षा बढ़ा दी है। परेड रूट के 3 किमी तक हमने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।