छत्तीसगढ़

दिल्ली से Indigo की फ्लाइट लेकर जाना था पटना, पहुंच गए उदयपुर; अब DGCA ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली : बीते कुछ दिनों के दौरान देश में विमान यात्रा से जुड़े कई अजीबोगरीब वाक्ये सामने आए। किसी ने उड़ान के दौरान महिला पर पेशाब कर दी। तो किसी ने फ्लाइट का आपातकालीन द्वार खोल दिया। अब एक और घटना सामने आई है, जिसमें पटना जाने वाले यात्री को उदयपुर पहुंचा दिया गया। मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

गलती से उदयपुर की फ्लाइट में सवार हुआ यात्री

यह घटना बीती 30 जनवरी की है। जब एक यात्री, जिसे दिल्ली से पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट लेनी थी, लेकिन उसे उदयपुर पहुंचा दिया गया। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यात्री की पहचान अफसर हुसैन के रूप में की गई है। उसे इंडिगो की उड़ान 6E-214 से पटना के लिए टिकट बुक कराया था और निर्धारित उड़ान में सवार होने के लिए 30 जनवरी को दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचा। लेकिन वह गलती से इंडिगो की उदयपुर जाने वाली फ्लाइट 6E-319 में सवार हो गया।