छत्तीसगढ़

कोरबा : स्कूल की बस में लगी भीषण आग, सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए बाहर, जलकर खाक हुआ वाहन

कोरबा : कोरबा के गोढ़ी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। जब यहां एक स्कूल बस में आग लग गई। आनन-फानन में बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। लेकिन दमकलकर्मियों को पहुंचने से पहली ही बस चलकर खाक हो गई। मौके पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को छोड़ने छुरी व कटघोरा की तरफ जा रही थी, तभी छुरी मुख्य मार्ग पर बस में आग लग गई। बस के चालक मनोज कुमार ने बताया कि जैन पब्लिक स्कूल कोरबा की बस है, जो रोज की तरह कटघोरा छुरी और दर्री के बच्चों को रोज स्कूल लाने ले जाने का काम करता है। सुबह बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचा उसके बाद बस को वहीं स्टैंड में खड़ा कर दिया। छुट्टी होने के बाद फिर से वह बच्चों को बैठाकर वापस छोड़ने गया। छुरी मुख्य मार्ग पर बस का पीछा चक्का पंचर हो गया, जिसके बाद बस में अचानक धुंआ उठते बच्चों ने देखा, उसके बाद सभी बच्चों को आनन-फानन में नीचे उतारा गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।