छत्तीसगढ़

राहुल गाँधी के दिमाग में है पेगासस, कैम्ब्रिज में राहुल के भाषण पर अनुराग ठाकुर का हमला, दी ये सलाह

नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा पेगासस को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर विदेशी धरती पर होहल्ला मचाने का काम कर रहे हैं और पेगासस उनके फोन में नहीं दिमाग में है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पेगासस को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने उनके फोन की जासूसी होने की बात कही है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लंदन स्थित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में पेगासस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला. इस पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी एक बार फिर विदेशी धरती पर होहल्ला मचाने का काम कर रहे हैं. पेगासस उसके दिमाग में है. पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा और बड़े-बड़े नेता कह रहे हैं. राहुल गांधी कम से कम इटली के पीएम को सुन लेते.’

उन्होंने कहा, ‘विदेशी धरती पर पीएम और देश को बदनाम करने की राहुल गांधी की आदत बन गई है. कभी खुद करते हैं, कभी अपने विदेशी दोस्तों से करवाते हैं. जब कांग्रेस की धुलाई और सफाई हर चुनाव में हो रही हो… देश में स्वीकारता नहीं… ऐसे में विदेश में जाकर झूठ बोल रहे हैं. कोर्ट-संसद से माफी मांगते हैं. राहुल अभी बेल पर हैं. मजबूत पीएम मिला जो महिला, मजदूर, गरीब कल्याण के बारे में सोचता है. विदेश में फंसे भारतीयों को बचाकर लाता है. दूसरे देशों को आपदा में मदद करता है. ये मजबूत भारत है.’

दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत की है. रिकॉर्ड एफडीआई भारत में आ रही है. राहुल गांधी मीडिया को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. यही नहीं, देश की संवैधानिक संस्थाओं और ज्यूडिश्यरी को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और बाद में कोर्ट से माफी मांग लेते है.’ वहीं, उन्होंने ममता बनर्जी पर कहा, ‘अलग विचारधारा के दलों के गठबंधन को ठगबंधन कहते हैं. कहावत है कि चोर चोर मौसेरे भाई.’

मेरे फोन में पेगासस था- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल (कैम्ब्रिज जेबीएस) में कहा था, ‘मेरे खुद के फोन में पेगासस था. कई बड़े नेताओं के फोन में भी पेगासस था. मुझे कई खुफिया अधिकारियों ने बुलाया और सलाह देते हुए कहा ध्यान से बोलिए, आपका फोन सर्विलांस पर है. विपक्षी नेताओं के फोन लगातार टेप किए जा रहे हैं. वह पहले भी कई बार पेगासस मुद्दे पर सरकार को घेर चुके हैं. मीडिया और ज्यूडिशियरी को कंट्रोल में किया जा रहा है.’