छत्तीसगढ़

 विराट कोहली: टेस्ट मैच में 500वां मुकाबला पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

Virat Kohli World's first player to play 500th international match in Test Format, check full list

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 मैच पूरे कर लिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में राष्ट्रगान के लिए मैदान पर कदम रखते ही कोहली ने भारत के लिए अपने 500 मैच पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस मैच में पहले दिन ही विराट बल्लेबाजी के लिए आए और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कई और रिकॉर्ड बनाए। 

विराट कोहली दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच टेस्ट फॉर्मेट में खेला है। उनसे पहले नौ खिलाड़ियों ने 500 या इससे ज्यादा मैच खेले, लेकिन सभी का 500वां मैच वनडे या टी20 फॉर्मेट में रहा। इसी वजह से विराट से पहले कोई भी खिलाड़ी अपने 500वें मैच में अर्धशतक तक नहीं लगा सका था। वहीं, कोहली 500वें मैच की पहली पारी में ही शानदार अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं और उनके पास शतक पूरा कर एक और उपलब्धि अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है। विराट कोहली 500वें मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।  

अब तक जितने खिलाड़ियों ने 500 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं, उनमें कोई भी गेंदबाज नहीं है। हालांकि, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या और जैक्स कैलिस जैसे ऑलराउंडर जरूर इस सूची में हैं, लेकिन कोई भी विशुद्ध गेंदबाज अब तक 500 मैच नहीं खेल पाया है। सचिन तेंदुलकर 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 2006 में यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके बाद 2007 में सनथ जयसूर्या, 2010 में रिकी पोंटिंग, 2011 में राहुल द्रविड़ और महेला जयवर्धने ने यह उपलब्धि हासिल की। 2012 में जैक्स कैलिस, 2013 में कुमार संगाकारा, 2015 में शाहिद अफरीदी और 2018 में महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 500वां मैच खेला।

बल्लेबाजफॉर्मेटरनसाल
सचिन तेंदुलकरवनडे352006
सनथ जयसूर्यावनडे12007
रिकी पोंटिंगवनडे442010
राहुल द्रविड़वनडे22011
महेला जयवर्धनेटी20112011
जैक्स कैलिसटी2022012
कुमार संगकारावनडे482013
शाहिद अफरीदीवनडे222015
महेंद्र सिंह धोनीटी2032*2018
विराट कोहलीटेस्ट87*2023