छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश का पीएम मोदी और शाह पर निशाना, कहा- गुजरात में चार महापुरुष हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज शुक्रवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात ने अनेक विभूतियों को जन्म दिया है। जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर प्रसिद्ध हुए। दो महापुरुष को सब जानते हैं। एक महात्मा गांधी और दूसरा सरदार वल्लभ भाई पटेल। भक्ति आंदोलन में बड़े-बड़े संत और समाजसुधारक हुए, लेकिन अभी वर्तमान समय में गुजरात में चार महापुरुष हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले।

भाजपा कार्यक्रम को आयोजित करके भूलने पर सीएम ने कहा कि पैकरा और अरुण साव में कोई अन्तर नहीं है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कहा है कि अरुण साव सभी कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में रहेंगे। इससे मालूम चलता है कि भाजपा के अंदर खाने में बहुत गड़बड़ चल रहा है। वहीं रमन के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने विधायक का भत्ता लेना बंद कर दिया है। बहुत पैसा इक्कठा कर लिया है। अपने नाम पर और अपने बेटे के नाम पर। गरीब के बच्चे का अपमान कर रहे हैं। जंतर-मंतर पर बैठे लोगों पर कहा कि भाजपा के लिए और देश की जनता के लिए कानून अलग है।