छत्तीसगढ़

पाकिस्तान के रावलपिंडी में विराट कोहली का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटेगा, बाबर आजम नहीं, इस खिलाड़ी से खतरा

नईदिल्ली : पाकिस्तान में मैदान के बाहर का ड्रामा थम चुका है. और, अब बारी है अंदर का खेल देखने की. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में शुरू होने जा रहा है. आईपीएल के चलते 8 बड़े सितारों की गैर-मौजूदगी कीवी टीम को कमजोर जरूर बता रही है लेकिन जैसा कि पाकिस्तान के नए कोच अजहर महमूद ने कहा है वो इस टीम को हल्के में नहीं लेंगे. कोच के इसी इरादे के साथ पाक टीम रावलपिंडी के मैदान पर जब उतरेगी तो खतरा विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी मंडरा रहा होगा. रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले T20I में विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड के टूटकर बिखरने के पूरे आसार हैं.

अब सवाल है कि विराट कोहली का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड है क्या? और, उसे खतरा किससे है? विराट का वर्ल्ड रिकॉर्ड T20I में सबसे तेज बनाए रनों से जुड़ा मामला है. बड़ी बात ये है कि रावलपिंडी के मैदान पर विराट के रिकॉर्ड को खतरा पाकिस्तान के सबसे बड़े बल्लेबाज बाबर आजम से नहीं, बल्कि उस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से है.

T20I में सबसे तेज 3000 रन का रिकॉर्ड टूटेगा

दरअसल, T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 81 पारियों में ये कमाल किया है. विराट कोहली की ही तरह बाबर आजम ने भी 81 पारियों में ही 3000 T20 इंटरनेशनल रन कम्पलीट किए हैं. मतलब, सबसे तेज 3000 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड संयुक्त तौर पर विराट और बाबर दोनों के नाम है. लेकिन, अब मोहम्मद रिजवान रावलपिंडी में इन दोनों को पीछे छोड़ सकते हैं.

विराट के वर्ल्ड रिकॉर्ड को मोहम्मद रिजवान से खतरा

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम फिलहाल T20 इंटरनेशनल की 78 पारियों में 2981 रन दर्ज हैं. मतलब 2015 में T20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रिजवान इस फॉर्मेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से 19 रन दूर हैं. ऐसे में रावलपिंडी के मैदान पर वो इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते दिख सकते हैं.

बाबर के बाद दूसरे पाकिस्तानी बनेंगे रिजवान

मोहम्मद रिजवान अगर 3000 रन पूरे करते हैं तो बाबर आजम के बाद वो पाकिस्तान के लिए T20 इंटरनेशनल में इतने रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज होंगे. फिलहाल 3000 प्लस T20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बाबर आजम इकलौते पाकिस्तानी हैं.