छत्तीसगढ़

जल्द बाजार में आने वाली है भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन, जानिए कितनी होगी कीमत

नईदिल्ली I कोरोना को लेकर भारत में तैयारियां युद्ध स्तर की हो रही है. हालांकि इसको लेकर घबराने की जरुरत नहीं है लेकिन सतर्कता तेज करनी होगी. रविवार को सप्ताह के अंत में कोरोना मामलों में कुछ तेजी दर्ज की है लेकिन ये कहना जल्दबाजी होगी कि भारत में कोरोना बढ़ रहा है. सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन बहुत ही जल्द बाजार में आने वाली है. इसकी कीमतें भी तय हो गई हैं.

वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. कई राज्यों में मॉकड्रिल की जा रही है. भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन का परीक्षण हो चुका था और इसको अप्रूवल भी दिया जा चुका है. बहुत ही जल्द ये बाजार में आने वाली है. निजी अस्पतालों में इसकी कीमत ₹800 साथ में जीएसटी इसके अलावा अस्पताल का अलग चार्ज होगा.

पिछले सप्ताह मामलों में 11 फीसदी की बढ़ोतरी

महाराष्ट्र, कई उत्तरी राज्यों जैसे राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में संक्रमण में मामूली वृद्धि देखी गई है. टीओआई के कोविड डेटाबेस के अनुसार पिछले हफ्ते 1,103 नए मामले सामने आए थे लेकिन इस हफ्ते 11% बढ़कर 1,219 हो गए हैं. कोविड से होने वाली मौतें बहुत कम बनी हुई हैं, पिछले हफ्ते 12 की तुलना में सप्ताह में 20 रिपोर्ट हुई हैं.

ये जिले दे रहे हैं टेंशन

एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के मामलों में उछाल देखी गई है. केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वो लगातार सर्विलांस को बढ़ाएं और कहीं भी अलग मामले बढ़ते हैं तो इसका सूचना दें. देश के 684 जिलों के कोविड-19 संबंधी आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में संक्रमण दर 14.29 प्रतिशत और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में 11.11 प्रतिशत दर्ज की गई. भारत में आठ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक है. इनमें अरुणाचल प्रदेश का लोहित (5.88 प्रतिशत), मेघालय का री भोई (9.09 प्रतिशत), राजस्थान का करौली (5.71 प्रतिशत) और गंगानगर (5.66 प्रतिशत), तमिलनाडु का डिंडिगुल (9.80 प्रतिशत) तथा उत्तराखंड का नैनीताल (5.66 प्रतिशत) शामिल हैं. अब आप इन जगहों को दोबारा पढ़िए. इनमें से ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस हैं. जहां पर आमतौर पर इंसान छुट्टियां मनाने जाता है.